नोएडा:बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में एक युवती समेत चार लोगों के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव में रहने वाले एक मजदूर ने बुधवार को कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा आत्महत्या कर ली। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बल्लू खेड़ा गांव में रहने वाले अमित (25) ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रहने वाले नोएडा प्राधिकरण के एक जूनियर इंजीनियर की 22 वर्षीय बेटी अपने घर पर पंखे में फंदे से लटकी मिली। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिशनपुरा गांव में रहने वाली खुशबू ने आज अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस खुदकुशी के कारणों को लेकर जांच कर रही है।
Comments are closed.