लखनऊ:विभूतिखंड स्थित हाईकोर्ट के सामने शनिवार रात नशे में धुत कार सवार दबंगों ने ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाई। गाड़ी से खींचकर युवक व उसके भाई की पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पर महिलाओं से छेड़छाड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों को शांतिभंग में जेल भेज दिया।पुलिस के मुताबिक, आलमबाग के नटखेड़ा रोड निवासी पीड़ित के मुताबिक, शुक्रवार रात देर रात कार से परिवार को लेकर जा रहे थे।
रात करीब 11:30 बजे वह हाईकोर्ट के पास पहुंचे ही थे कि तभी कार सवार कुछ लोगों ने ओवरटेक उनकी कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। थोड़ी देर में करीब 12 लोगों ने उनकी कार को घेर लिया। उन्हें व उनके भाई को घसीटकर नीचे उतारा और पिटाई कर दी।उनकी पत्नी और देवरानी के साथ दबंगों ने छेड़छाड़ की। इंस्पेक्टर राम सिंह के मुताबिक, पीड़ित की तहरीर पर 10 से 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। तीन आरोपियों को शांति भंग में जेल भेजा गया है।
Comments are closed.