शाहजहांपुर: ग्रीष्मकालीन में बच्चों के मनोरंजन करने की पहली पसंद नुमाइश है।जो हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओसीएफ रामलीला ग्राउंड में लगने जा रही है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार नुमाइश पहली बार ओसीएफ रामलीला मैदान में लगने जा रही है।
जिससे कि बच्चे हो या बड़े सबके अंदर नुमाइश का लुत्फ उठाने के लिए काफी उत्सा है। हमेशा की तरह इस वर्ष भी नुमाइश में तरह-तरह के झूले और देश के विभिन्न शहरों में निर्मित उपयोगी सामानों की दुकानें प्रदर्शनी ग्राउंड पर आ चुकी हैं। नुमाइस में झूला संयोजक इमरान खां ने जानकारी देते बताया कि यह नुमाइस जून माह तक चलेगी।
नुमाइस मेें हवाई झूला, नाव झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रैगन झूला, सॉफ्टी कार्नर, खिलौना शॉप आदि बच्चों का मुख्य आकर्षण होंगी। इसी तरह महिलाओं के लिए जयपुरी चूड़ी स्टोर, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, हैंडीक्रॉफ्ट के सामान आदि दुकानें उपलब्ध होंगी। नुमाइश का उद्घाटन 20 मई को होगा ।
Comments are closed.