अलीगढ: जन कल्याण समिति बनी बेसहारा लाचार गांव मुढ़ेना तहसील गुन्नौर के रहने वाले राशिद अली का सहारा हमेशा की तरह जन कल्याण समिति ने राशिद अली जिसको शुगर की वजह से दोनो पैर में गंघरीन हो गयी थी गरीबी बेबसी मैं इलाज के अभाव में उसके दोनो पैर में गहरे ज़ख्म हो जाने के कारण सड़ गए थे जिसमैं बदबू और कीड़े पड़ने लगे पैर के ज़ख्म से बदबू आने के कारण राशिद को गांव में एक पेड़ के नीचे छतरी लगाकर रहना पढ़ रहा था उसके साथ उस की बूढी मां भी उसकी बीमारी से बहुत परेशान थी। दिन रात अपने बेटे को इस हाल में देख कर रोया करती थी।
जब जन कल्याण समिति के उपसचिव मुजफ्फर इकबाल के संबंधी अजमत अली ने राशिद अली की हालत के बारे में बताया और उसका वीडियो भी दिखाया। उपसचिव ने तत्काल संस्था की मीटिंग बुलाकर राशिद अली की हालत पर चर्चा की संस्था की मीटिंग में इलाज कराने का निर्णय लिया गया तभी राशिद अली को उसके गांव से बुलाकर जे एन मेडिकल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर्स की टीम ने राशिद का पैर काटने का निर्णय लिया जिससे उसकी जान को बचाया जा सकता था और दूसरे पैर का इलाज कर सही कर दिया जिसे डॉ वासिफ मोहम्मद साहब और डॉ इम्माद साहब की टीम ने सफल सर्जरी कर दर्दनाक तकलीफ से राहत दी डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि अगर राशिद को वक़्त रहते इलाज नही मिलता तो उसकी जान भी जा सकती थी जन कल्याण समिति(रजि०) समाज के सभी सभ्य लोगो से आगे आकर संस्था की मदद करने की अपील करती है जिससे लाचार मजबूर बेसहारा लोगों की ज़्यादा से ज़्यादा मदद की जा सके इस अवसर पर संस्था के सचिव इमरान खान,उपसचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान ज़िला महासचिव मोहम्मद फरमान,ज़िला सचिव इमरान कसगर आदि लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.