पटना। राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने राजीव नगर इलाके में स्थित बंधन बैंक से 7.89 लाख रुपए लूट लिए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बैंक अधिकारियों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है।
गुरुवार शाम करीब 5 बजे नकाबपोश अपराधी बैंक में घुसे और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। अपराधियों ने कैशियर को पिस्टल दिखाकर बैग में रकम भरने को कहा। लूट के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी गरिमा मलिक, डीआईजी राजेश कुमार और राजीव नगर थाना पुलिस समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस का कहना है कि बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही शहर के चौक-चौराहों पर लगे सीटीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हैप्पीनेस थैरेपी के तहत दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों के साथ नाचेंगे डॉक्टर और नर्स