साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने किया दावा: दुनियाभर के 77 करोड़ से ज्यादा ईमेल एड्रेस हुए हैक, 2.1 करोड़ पासवर्ड भी लीक

0
साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रॉय हंट ने दावा किया है कि दुनियाभर के 77.3 करोड़ ईमेल एड्रेस और 2.1 करोड़ पासवर्ड हैक हुए हैं। ट्रॉय ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी देते हुए एक ब्लॉग पोस्ट भी लिखा है, जिसमें बताया है कि
ये 2019 का सबसे बड़ा डेटा लीक का मामला साबित हो सकता है। ट्रॉय हंट के मुताबिक, कलेक्शन #1 में ईमेल और पासवर्ड का एक सेट है, जिसमें 2.69 अरब(2,69,28,18,238) पंक्तियां हैं। उन्होंने बताया कि इसे अलग-अलग डेटा लीक के जरिए तैयार किया गया है।
ट्रॉय हंट ने बताया, “पिछले हफ्ते कई लोगों ने हमसे संपर्क किया और क्लाउड सर्विस मेगा की एक बड़ी फाइल के बारे में जानकारी दी। इस कलेक्शन में 12 हजार से ज्यादा फाइलें मौजूद हैं, जिनका साइज 87 जीबी है। मेरा खुद का ई-मेल एड्रेस और पासवर्ड भी वहां मौजूद है, जो सही भी है। मैं सालों पहले यही ईमेल एड्रेस और पासवर्ड इस्तेमाल करता था।”
हंट की वेबसाइट बताती है, पासवर्ड-ईमेल हैक तो नहीं हुआ
रिसर्चर ट्रॉय हंट एक वेबसाइट haveibeenpwned.com भी चलाते हैं और इस वेबसाइट के जरिए चेक किया जा सकता है कि आपका ईमेल एड्रेस या पासवर्ड हैक तो नहीं हुआ।
इसके लिए सबसे पहले haveibeenpwned.com पर जाकर डायलॉग बॉक्स में अपना ईमेल एड्रेस डालना होगा। ईमेल आईडी डालने पर अगर ‘Good News- no pwnage found’ लिखा आता है, तो
आईडी हैक नहीं हुई है, लेकिन अगर ‘Oh No- pwned’ लिखा आया तो आपकी ईमेल आईडी हैक हो चुकी है और पासवर्ड बदलने की जरूरत है। इसी तरह से https://haveibeenpwned.com/Passwordsपर जाकर पासवर्ड हैकिंग की जानकारी भी ले सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More