ट्रक की टक्कर से कुचलकर ऑटो सवार 1 मासूम समेत 5 लोगो की मौत

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

बिहार: अरवल में भी भीषण सड़क हादसा हुआ है। शुक्रवार रात नेशनल हाईवे 139 पर ट्रक ने टेम्पो सवार यात्रियों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो सवार 5 लोगों की मौत हो गई।इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, ट्रक की चपेट में आने से टेम्पो सवार 5 यात्री मौत हो गई। इनमें एक महिला और एक मासूम भी शामिल है। लाशों की पहचान के लिए आसपास के थानों की मदद ली जा रही है। फिलहाल शव को पहचान होने तक सदर अस्पताल में रखा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवा लिया गया है।लोगों का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पीछे टेम्पो के ऊपर चढ़ गया। पुलिस से अपील है कि मरने वालों के परिवार को फौरान मुआवजा प्रदान करे। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। हाईवे पर आवागमन सामान्य है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।मामला सदर थाना इलाके के हसनपुर कुटी गांव का है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More