कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति भाजपा प्रत्याशी रामरती देवी के समर्थन में बैठक को संबोधित करने के लिए पिनाहट पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी रामरती देवी और पिनाहट के ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह भदौरिया ने कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति का साफा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कस्बे के चौहान वाली माता के पास स्थित प्रजापति मोहल्ले में बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के विकास कार्यों व उपलब्धियों को बताया। भाजपा सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भाजपा प्रत्याशी रामरती देवी के लिए वोट मांगे। बैठक के बाद कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मोहल्ला ताल की पार स्थित चौहान वाली माता के मंदिर से रामलीला रोड, सदर बाजार, सब्जी मंडी, सरकारी बस स्टैंड, अंबेडकर चौराहे तक भारी भीड़ के साथ पैदल चलकर भाजपा प्रत्याशी रामरती देवी के लिए वोट मांगे। इस मौके पर चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक कालीचरन सुमन, सत्यवीर सिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष निखिल गुप्ता, सतीश परिहार, लाल सिंह परिहार, रविंद्र परिहार, प्रेम सिंह परिहार, श्याम सुंदर शर्मा, लालू भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.