कर्ज व परिजनों से परेशान दंपति पहुंचा एसएसपी के समक्ष,दी आत्मदाह की धमकी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

धनबाद: कर्ज से परेशान,अपने भाई द्वारा पत्नी के साथ मारपीट जैसे कई समस्याओं से परेशान दम्पति अपने दो मासूम बच्चों के साथ शनिवार की सुबह एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उक्त व्यक्ति मनो वैज्ञानिक रूप से बुरी तरह आहत था। क्योंकि उसका कहना है कि उसके पास पैसे नहीं है।ऐसे में भला वह अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों को लेकर कहां जाए, क्योंकि थाना उसकी फरियाद नहीं सुन रहा है। एसएसपी उसकी बात नहीं समझ रहे, तो भला उसके सामने विकल्प क्या है? ऐसे में वह कुछ कर सकता है तो सिर्फ जान दे सकता है।

इन तमाम बातों को लेकर शनिवार की सुबह एक दंपति अपने दो मासूम बच्चों के साथ धनबाद एसएसपी कार्यालय पहुंचा।जहां उसने परिवार समेत आत्मदाह करने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस रेस हुई और दंपति तथा उसके मासूम बच्चों को हिरासत में लेकर धनबाद थाना ले गई। यह मामला धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर की। जहां रणधीर कुमार यादव नामक व्यक्ति का आरोप है कि उसे कर्जदार परेशान कर रहे हैं।

जबकि संपत्ति बंटवारा में लगे हुए पैसे वह भाई को नहीं चुका पा रहा है।वही बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने पर विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज हो गया है।ऐसे में वह हताश तथा निराश है।जिसकी वजह से उसे अपने आसपास का पूरा माहौल अपने अनुकूल नहीं महसूस हो रहा है। रणधीर का कहना है कि पैसे के लिए भाई ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर कान के झुमके छीन लिया।

उसका यह भी कहना है कि अगर पत्नी के कुछ जेवर बचे होते तो वह बकाया पैसों का भुगतान करता है। लेकिन अब उसके पास खोने को कुछ नहीं है। है तो सिर्फ उसके तथा उसके परिजनों की जान।जिसे वह किसी भी समय गंवा सकता है।पुलिस ने मामले में एहतियात बरतते हुए दंपति समेत बच्चों को थाने ले गई है।जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More