आगरा:बालूगंज स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल के हाईस्कूल के छात्र और उसके साथियों ने सहपाठी और उसके पिता की पिटाई की। रकाबगंज थाने में केस दर्ज हुआ है। इसमें दो नामजद सहित आठ-दस अज्ञात हमलावरों का जिक्र है।नवादा बाजार निवासी नवीन शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। इसी कक्षा के दूसरे सेक्शन का एक छात्र एक सप्ताह से उनके बेटे को टार्चर कर रहा था।
बेटे ने यह जानकारी उन्हें दी। वह बृहस्पतिवार को बेटे के स्कूल गए। वहां आरोपी छात्र और उसके आठ-दस साथियों ने उन्हें और बेटे को मारापीटा।आरोपियों ने बालूगंज से पुरानी मंडी तक उनका पीछा किया। पूरे घटनाक्रम से उनका बेटा घबरा गया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि आरोपी छात्र बाहरी युवकों के बूते पर रंगबाजी करता है। जो उसकी बात नहीं मानता उसे परेशान करता है। उसके साथ मारपीट करता है। धमकी देता है।
Comments are closed.