केंद्र में अटकी हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति, 4 माह पहले भेजे थे 19 जजों के नाम

0
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में 19 नए जजों की नियुक्ति के लिए करीब 4 माह पहले सुप्रीम कोर्ट को सिफारिश भेजी थी, लेकिन मामला अभी तक केंद्र के स्तर पर अटका हुआ है। ऐसे में जजों की कमी से जूझ रहे राजस्थान हाईकोर्ट में पेंडिंग केसों की संख्या 2.84 लाख के पार हो गई है।
जयपुर बैंच में 1.57 लाख और जोधपुर में 1.27 लाख मामले पेंडिंग हैं। पिछले चार सालों में लंबित मामलों की संख्या करीब 56 हजार बढ़ गई है। जिन 19 नए जजों के नाम केंद्र को भेजे गए थे, उनमें 8 न्यायिक सेवा अधिकारी कोटे और 11 अधिवक्ता कोटे से बताए गए हैं। राजस्थान हाईकोर्ट में जजों के 50 पद स्वीकृत हैं, लेकिन अभी 25 पद ही भरे हुए हैं। इसका खामियाजा आम पक्षकारों को उठाना पड़ रहा है। कानून मंत्रालय के अनुसार देशभर की हाईकोर्ट में 31 दिसंबर तक लंबित प्रकरणों की संख्या 50 लाख पहुंच गई है। 2015 से चार साल में लंबित प्रकरणों में 11 लाख से अधिक का इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि दिसंबर, 2014 में राज्य हाईकोर्ट में 2.28 लाख प्रकरण लंबित थे।
हाईकोर्ट में जजों के लिए 19 नाम भेजे
राजस्थान हाईकोर्ट में मई, 2017 को जजों की संख्या 39 हो गई थी। इससे मामलों के निस्तारण में भी तेजी देखने को मिली। लेकिन, 19 महीने से भी कम समय में जजों की संख्या घटते-घटते 25 पर आ गई है। इसका असर मुकदमों के निस्तारण पर भी पड़ा। प्रदेश में गत 31 दिसंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार लंबित प्रकरणों की संख्या 2 लाख 84 हजार तक जा पहुंची है।
देश के उच्च न्यायालयों में 11 लाख लंबित प्रकरण बढ़े
कानून मंत्रालय के अनुसार देश के 24 हाईकोर्ट में 31 दिसंबर तक स्वीकृत 1079 जजों में से 384 पद खाली थे। इसमें सबसे अधिक 50 इलाहाबाद, 35 कलकत्ता, 33 तेलंगाना-आंध्र, 30 पंजाब हरियाणा, 29 कर्नाटक और राजस्थान एवं पटना हाईकोर्ट में 25-25 जजों के पद रिक्त हैं। देश भर के उच्च न्यायालयों में जजों की कमी के चलते लंबित प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कानून मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2015 में 38.70 लाख प्रकरण लंबित थे, जो दिसंबर, 2018 में बढ़कर 49 लाख 84 हजार की संख्या पार कर चुके हैं। लंबित प्रकरण वर्ष 2016 में 40.15 लाख और वर्ष 2017 में 42.44 लाख थे।
जल्द होगी जजों की नियुक्ति: केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय विधि राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने दैनिक भास्कर को बताया कि हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति जल्द होने वाली है। हालांकि, जजों की संख्या एवं कितने समय में यह नियुक्ति हो जाएगी, इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More