आगरा:थाना रकाबगंज क्षेत्र में युवती को बदनाम करने और उसकी शादी तुड़वाने की साजिश रची गई थी।पुलिस ने बताया कि क्षेत्र की युवती की शादी करने के लिए परिजन उसे लेकर राजस्थान गए थे। इसी बीच बाजार में युवती के एक युवक के साथ एडिट करके अश्लील फोटो बाजार में लगा दिए गए थे। दुकानों के अंदर भी इस तरह के फोटो डाले गए। इन फोटो में मोहम्मद रज्जाक गौरी का नाम लिखा हुआ था। सोशल मीडिया से यह मामला पुलिस तक पहुंचा था।
पुलिस ने रज्जाक गौरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ऐसा करता तो अपना नाम पोस्टर पर क्यों लिखता। उसे फंसाने की साजिश रची है।उधर, युवती के परिजन लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। युवती के पिता ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि कंप्यूटर से एडिट करके उनकी बेटी की अश्लील फोटो बनाई गई। उसे बदनाम करने की घिनौनी साजिश रची गई। घटना के बाद से उनका परिवार तनाव में है। बेटी की शादी हो गई।पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.