आगरा: थाना इरादतनगर क्षेत्र में अचानक दो मासूम भाइयों के लापता होने की खबर से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस गांव में पहुंच गई। दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई।मामला सोमवार देर शाम करीब छः बजे के इरादत नगर का है। अजमेरी के दो मासूम नाबालिक बच्चे एक की उम्र सात साल और दूसरे के उम्र नौ साल, खारी नदी के पास से खेलते-खेलते गुम हो गए। अचानक से बच्चों के गुम हो जाने से परिजनों में खलबली मच गई। बच्चों के कहीं दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू कर दिया।
काफी देर तक तलाश करने पर जब बच्चे नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर इरादत पुलिस सक्रिय हो गई। देर रात सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार ने इंजन चक्की के पानी के हौज में घुसकर भी बच्चों को तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं लगा। उसी समय प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार की निगाह पास पड़े एक टूटे कूलर पर गई, उसमें तलाश करने पर बच्चे कूलर के टब में सोते हुए मिले। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और पुलिस की सराहना की।
Comments are closed.