बरेली:दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में अगरास-शंखा रोड पर एएनए कॉलेज के पास मंगलवार सुबह एक युवती गंभीर हालत में मिली। जानकारी के मुताबिक थाना शाही क्षेत्र के गांव दाढ़ा निवासी युवती मुन्नी देवी का शादी 22 अप्रैल को भमोरा क्षेत्र के गांव भगवानपुर में हुई थी। बताया गया है कि शादी के वक्त मुन्नी की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे बिना फेरे के ही विदा कर दिया गया था।
मंगलवार सुबह ससुराल से करीब 50 किमी दूर फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में अगरास-शंखा रोड पर कॉलेज के पास वो बेहोश पड़ी मिली।घटनास्थल से मुन्नी देवी का मायका करीब 20 किमी दूर है। वो यहां कैसे पहुंची या कोई उसे लेकर आया, इसका पता अभी नहीं चल सका है। युवती की हालत बेहद नाजुक है। वो कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है। उसे लखनऊ रेफर करने की तैयारी है। उधर, इलाके में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस युवती के परिजनों और ससुराल वालों ने जानकारी कर रही है।
Comments are closed.