सहसवान: कोठी परिवार से 2 लोगों के चुनाव लड़ने की चर्चा पर लगा विराम अब बाबर मियां ही चुनाव लड़ेंगे जिनका निर्दलीय के रूप में नॉमिनेशन पर्चा रविवार 23 अप्रैल को दाखिल हो चुका है नगर में चल रही चर्चा कि बसपा के टिकट पर हैदर अली चुनाव लड़ेंगे उस पर विराम लग गया है अब हैदर अली अपने बड़े भाई बाबर मियां का ही चुनाव लड़ आएंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में दो लोगों की दावेदारी के चलते मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां व मीर हैदर अली के बीच चल रहा मनमुटाव पर लगा विराम विरोधियों में छाई मायूसी कोठी परिवार से अब एक ही उम्मीदवार रहेगा आपको बताते चलें नगर में इस चर्चा को लेकर लगा विराम रविवार रात को परिवार के लोग इकट्ठे हुए और दोनों के बीच चल रहा मनमुटाव दूर हुआ अब दोनों भाई मिलकर ही चुनाव पार लगाएंगे चुनाव की कमान हैदर अली ही संभालेंगे।
Comments are closed.