गोरखपुर:जिले में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है।जानकारी के मुताबिक, गांव में चार दिन पहले शादी थी। इस दौरान एक युवक स्टेज पर चढ़कर दुल्हन से हाथ मिलाया और फब्तियां भी कसी। फिर फोटो लेकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी बीच आरोपी युवक की मां ने थाने पर तहरीर देकर बेटे को बंधक बनाकर पीटे जाने का आरोप लगाया।
हालांकि, पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक ने दुल्हन संग फोटो वायरल कर दिया, जिसके बाद कहासुनी हुई है। फिलहाल, पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।महिला का कहना है कि शनिवार शाम लगभग 6.30 बजे गांव के ही कुछ युवकों ने तमंचा के बल पर बेटे को जबरन गाड़ी में बैठा कर अपने घर ले गए और कमरे में बंद कर उसकी पिटाई कर दी।
मामला मुहल्ले का होने के कारण युवक के घर की कुछ महिलाएं पहुंचीं। उनके साथ भी गाली-गलौज की गई।उस दिन मामला शांत हो गया, लेकिन बाद में फोटो वायरल हो गया। इसी बात को लेकर मामला सामने आया है। तमंचा सटाकर पिटाई करने का मामला पूरी तरह से गलत है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.