आगरा:कहरई मोड़ स्थित मारुति सिटी रोड चार साल से जर्जर है। बारिश में सड़क तलैया बन जाती है। महीनों तक पानी नहीं सूखता। स्कूली बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों को मुसीबत झेलनी पड़ती है, जिसके विरोध में रविवार को क्षेत्रीय लोगों ने चुनाव बहिष्कार का एलान करते हुए सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन किया।करीब तीन किमी सड़क पर 10 से अधिक काॅलोनियां हैं। 500 से अधिक परिवार रहते हैं।
चार साल में 20 से ज्यादा शिकायत सड़क निर्माण के लिए कर चुके हैं, लेकिन नतीजा शून्य रहा। रविवार को क्षेत्रीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह 9 बजे ही दर्जनों महिलाएं और पुरुष शमसाबाद रोड पर इकट्ठा हुए। नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरना देकर बैठ गए। इससे जाम के हालात बन गए।डीएम, सीएम से लेकर राज्यपाल तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सड़क निर्माण नहीं हो सका। लोगों ने नगर निकाय चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
मारुति सिटी सोसाइटी के उपाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कहां-कहां नहीं दौड़े। कोई अधिकारी या नेता ऐसा नहीं जिसके पास नहीं गए, लेकिन सड़क नहीं बनवाई। इसलिए अब वोट नहीं डालेंगे।मारुति सिटी सोसाइटी के सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि जब तक रोड नहीं बनती वोट नहीं डालेंगे। पिछले चुनाव में हम वोट डालना नहीं चाहत थे, लेकिन सड़क बनने की उम्मीद में मतदान किया। जब विकास नहीं तो वोट क्यो दें।
Comments are closed.