गोरखपुर: जिले के कैंपियरगंज जंगल क्षेत्र में सड़क पर अचानक नीलगाय आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य नीलगाय के सड़क पर आ जाने से एक ऑटो पलट गया, जिसमें सवार तीन महिलाएं और एक युवक घायल हैं। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ इलाके के जाहिदाबाद निवासी मोहम्मद बैस (20) रविवार को बाइक से फरेंदा जा रहे थे।
कैंपियरगंज जंगल के पास सड़क पर अचानक नीलगाय आ गई। जब तक बैस संभलते बाइक नीलगाय से टकरा गई, जिसमें उनकी मौत हो गई है।वहीं, शाम चार बजे के करीब वन अनुसंधान केंद्र के पास सड़क पर फिर एक नीलगाय आ गई, जिससे ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार महराजगंज के पनियरा मजुरी निवासी भानमती देवी (65), जर्दी पनियरा निवासी पूनम देवी (52) और संतकबीरनगर के बेलौली मेंहदावल निवासी सुमन देवी घायल हैं। एक युवक भी गंभीर रूप से घायल है। बेहोश होने की वजह से वह नाम पता नहीं बता पाया।
Comments are closed.