गाजियाबाद: हापुड़ कचहरी परिसर में बुर्का पहनकर घुसे एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह दुष्कर्म के एक मामले में वांछित चल रहा था, जिसके चलते कोर्ट में सरेंडर करने के लिए वह आया था। बृहस्पतिवार दोपहर कचहरी गेट पर बनी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ अधिवक्ताओं ने सूचना दी कि बुर्के में कोई संदिग्ध कचहरी परिसर में घुसा है। चाल ढाल से बुर्के में कोई युवक होना प्रतीत हो रहा है। सूचना पर पुलिस कर्मियों ने युवक को दबोच लिया। इसके बाद उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में पता चला कि युवक मोती कॉलोनी का रहने वाला है और दुष्कर्म के मामले में वह वांछित चल रहा है। आत्म समर्पण करने के इरादे से वह बुर्का पहनकर कचहरी आया था।
Comments are closed.