बरेली:सिरौली क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में उसका बेटा बाल-बाल बचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि मृतक व्यक्ति रामपुर जिले का रहने वाला था। अपने बेटे का इंटरव्यू दिलाने बरेली आ रहा था।रामपुर के थाना शाहबाद के गांव धुंधरी निवासी कमलेश और उनका बेटा सोमवीर बाइक से बरेली आ रहे थे।
सिरौली के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवीर बाल-बाल बच गया।उसने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवीर ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी। सोमवीर पिता कमलेश को लेकर आईटीबीपी में सफाई कर्मचारी का इंटरव्यू देने आ रहा था, लेकिन हादसे में पिता की मौत ने उसे झकझोर कर रख दिया।
Comments are closed.