मऊ: सरायलखंसी थाना के इटौरा अहीलाद गांव के पास मंगलवार को देर रात ग्यारह बजे बेकाबू कार डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गई।जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी अमित गिरी 30 पुत्र अशोक अपने साथी अमित यादव पुत्र विन्ध्याचल निवासी बिंद्रावन लखनऊ के साथ फिगो कार से आजमगढ़ को आ रहे थे। अभी यह लोग सरायलखंसी के इटौरा अहीलाद गांव के समीप पहुँचे थे कि आगे जा रहे एक वाहन से आगे निकलने के लिए ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसे के बाद कार की स्पीड इतनी थी कि डिवाइडर से टक्कर होने के बाद 100 मीटर दूर जा गिरी।हादसे में कार चला रहा युवक की मौत हो गई है, जबकि सवार अमित यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद घायलों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने घायल को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसओ सरायलखंसी एस एन राय मौके पर गए और घायल को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। इस संबंध में एसओ ने बताया कि पुर्वाचल एक्सप्रेसवे पर कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है।जिसकी हालात नाजुक देख कर डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।
Comments are closed.