कानपुर देहात: रूरा थाना क्षेत्र के जसू गांव निवासी प्रांशु सविता पुत्र प्रभाष सविता ने रूरा स्टेशन के आगे सराय गडेवा गांव के पास करीब सुबह 4 बजे ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना के मुताबिक बताया जाता है। की शुक्रवार दोपहर को अपने दोस्तो के साथ में घूमता रहा और जानवरों को सानी करके घर से मोबाइल चार्जर लेकर करीब 5 बजे शाम को निकल गया ।16 अप्रैल को परीक्षा भी लगी थी शाम को काफी समय हो जाने पर घर वालो ढूढना शुरू किया तो कही नही मिला जिसकी सूचना सिठमरा चौकी में दी गई।
चौकी इंचार्ज सहित रात में छान बीन शुरू कर दी चौकी इंचार्ज बताया कि लास्ट लोकेशन रूरा रेलवे स्टेशन पर मिली इसके बाद प्रांशु का फोन बंद बताने लगा परिवार के लोग रूरा स्टेशन पर भी गए लेकिन प्रांशु का अता पता नहीं चला और परिवार के लोग दुखी होकर घर वापस आ गए सुबह पता चला की प्रांशु ने ट्रेन से कट कर जान गवा दी है तो परिवार में अफरा तफरी मच गई और गांव में हड़कंप मच गया परिजनों ने जैसे ही प्रांशु की मिट्टी को देखा तो परिवार वालो को होश उड़ गए परिवार वालो के रो रो कर बुरा हाल हो गया वही पुलिस ने मृतक प्रांशु की मिट्टी को पंचनामा भर पोस्टमार्टम कर दिया।
Comments are closed.