कन्नौज:जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। बागेश्वर धाम से दर्शन कर पीलीभीत लौट रहे श्रृद्धालों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह हुआ।बताया जा रहा है कि पीलीभीत के थाना भूमिचौई गांव कबीरपुर कसगंजा निवासी महरूम शाह (33) पेशे से ड्राइवर है। वो किराए पर कार लेकर श्रृद्धालुओं को दर्शन कराने बागेश्वर धाम गया था।
शनिवार को सभी वहां से पीलीभीत लौट रहे थे।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना तालग्राम के मछैया गांव के पास पहुंचते ही ड्राइवर को नींद की झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया और पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा। वहां रामपाल की मौत हो गई। थाना प्रभारी देवेश कुमार पाल का कहना है कि एक मौत हुई है। उप निरीक्षक ओमप्रकाश मौर्या को पंचनामा की कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
Comments are closed.