आगरा: एटा कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में पति की मौत होने के बाद विधवा पर जेठ की नीयत खराब हो गई। आगरा जिले की रहने वाली महिला ने अपने जेठ हरी मोहन उर्फ टिंकू और सास आनंदी देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 15 मार्च 2021 को रवि यादव के साथ शादी हुई थी। बीमारी के चलते 26 जनवरी 2023 को उनकी मौत हो गई। एक बेटी अनन्या 16 माह की है। जिसके साथ वह ससुराल में रहती है।
आरोप है कि जेठ हरी मोहन उर्फ टिंकू पति की मौत के बाद कई बार गलत नीयत से छेड़छाड़ कर चुका है।बृहस्पतिवार को दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर सास और जेठ दोनों ने मारपीट की। मैंने पिता को फोन करके बुलाया तो उनको भी पीटा गया। महिला का कहना है कि जेठ के बार-बार छेड़छाड़ से तंग आ चुकी हूं और आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई हूं। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Comments are closed.