शाहजहांपुर: खुटार क्षेत्र में शनिवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। पलिया से बकरी भरकर बेचने के लिए मोहम्मदी जा रहे व्यापारियों की पिकअप गाड़ी और निजी बस की टक्कर हो गई। इससे 15 लोग घायल हो गए। चार की हालत गंभीर होने के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसा खुटार-मैलानी मार्ग पर बाबा चौराहे के पास शनिवार सुबह सात बजे हुआ।
घायलों को 108 एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी से सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण सोहेल, रहमान, सलीम और सलमान को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। हादसे के कारण यातायात बाधित रहा।
Comments are closed.