कानपुर: हरबंशमोहाल में गैर समुदाय के युवक की छेड़छाड़ से आहत युवती ने बुधवार देर शाम फंदे से लटकर जान दे दी। हरबंशमोहाल थाना क्षेत्र निवासी प्राइवेटकर्मी ने बताया कि उनकी 24 वर्षीय बेटी ने बुधवार देर शाम फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त वह अपने बड़े बेटे के साथ ड्यूटी गये थे, जबकि उनकी पत्नी और दो बेटियां घर पर ही थीं। उन्होंने बताया कि बेटी छेड़छाड़ से परेशान थी।
परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को इलाके में रहने वाला एक गैर समुदाय का युवक करीब तीन माह से परेशान कर रहा था। उसकी मौत के बाद छोटी बेटी ने इसकी बात की जानकारी दी कि इलाके का युवक उसे आते-जाते अश्लील कमेंट करता था और कई बार उसका हाथ तक पकड़ लिया था।दो दिन पहले भी युवक ने बाजार जाते वक्त हाथ पकड़कर अश्लील कमेंट किया था। सूचना पर फोरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए। हरबंशमोहाल थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।
Comments are closed.