दंतेवाड़ा। जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बचेली थाना क्षेत्र से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कैंप से गायब एके-47 और 30 कारतूस 24 घंटे बाद बिलासपुर से बरामद कर लिए गए हैं। हथियार और कारतूस कैंप के ही एक जवान ने चुराया था, जो तमिलनाडु का रहने वाला है।
-
गुरुवार को सीआईएसएफ के जवान पप्पू गोगोई का एके 47 और 30 कारतूस आलमारी से गायब हो गया। पप्पू एनमएडीसी की खदान सुरक्षा में तैनात है। जवान ने हथियार क्यों चुराया और इसका क्या करने वाला था, इन बातों का खुलासा दंतेवाड़ा एसपी शनिवार को करेंगे।
-
मामले पर बारीकी से की जांच
सीसीटीवी फुटेज जांचने तथा अन्य जानकारी हासिल करने के बाद जांच दल को कुछ जवानों पर संदेह हुआ। सबसे पहले यह पता लगाया गया कि गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक कौन-कौन छुट्टी लेकर घर गया है। गोपनीय विभाग बुकिंग काउंटरों में जाकर कौन-कौन जवान कहां गया और किस रूट से गया।
-
जवानों की छुट्टी रद्द कर वापस बुलाया गया
सभी जवानों की छुट्टी रद्द करके तत्काल उन्हें वापस बचेली बुलाया गया। सभी से बारी-बारी पूछाताछ की गई। कड़ी पूछताछ के बाद तमिलनाडु निवासी सीआईएसफ जवान ने चोरी की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर हथियार और राउंड बिलासपुर एनटीपीसी प्लांट के पास बरामद किया गया। हथियार जब्त कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
-
पहले भी हो चुकी है हथियार चोरी की घटना
अभी कुछ माह पहले सीएएफ कैंस कसौली से भी इसी तरह हथियार गायब होने का मामला आया था। जिसमें कसौली से जवान राजू ने हथियारो का नक्सलियो से सौदा कर बेचने की तैयारी कर ली थी। हालांकि बाद में पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर 2 एसएलआर हथियार और राउंड बरामद कर आरोपी जवान को जेल भेज दिया था।