दिल्ली भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने आप मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय की तरफ मार्च किया जिसके बीच में बैरिगेट्स को लांघने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने वीरेन्द्र सचदेवा, रामवीर सिंह बिधूड़ी, हर्ष मल्होत्रा और जयवीर राणा सहित कई कार्यकर्ताओं को डीटेन कर आई.पी. स्टेशन पुलिस स्टेशन ले गई।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भगवान हमसे कुछ करवाना चाहता है इसलिए वह आज हमारे साथ है। आज भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत और संघर्ष का नतीजा है कि सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल के अंदर है और वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली में सभी भ्रष्टाचारों के सरगना अरविंद केजरीवाल भी जेल के अंदर होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अब आम आदमी पार्टी के नेताओं को चैन से सोने नहीं देगी और दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी इसमें कोई शक नहीं है।

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार में पिछले 9 सालों में अगर किसी उद्योग ने खूब तरक्की की है तो वह भ्रष्टाचार, कालाबाजारी और चोरी का उद्योग है जिसका विभाग केजरीवाल के पास है। अपराधियों की सरकार आप सरकार के विधायकों का नाम लेकर श्री सचदेवा ने कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ने का संकल्प भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया है और इसके लिए अगले तीन महीनों में हमें लगातार जनजागरण के माध्यम से प्रदर्शन के माध्यम से इनके कुकर्मों को उजागर करना है। इसके साथ ही ट्वीटर हैशटैग अपराधी आप के चलाना है। एक बस डिपो को 160 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है जिसमें एक बस का खर्चा 1 करोड़ 4 लाख रुपये मतलब इसमें भी भ्रष्टाचार की खुशबू आ रही है।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का अंत तय है इसलिए यह उस दिये की तरह फड़फड़ा रही है जिस दिये को बुझना होता है। नई शराब नीती में कमीशन बढाना, शराब घोटाले में 2000 करोड़ रूपये का फायदा कमाना, क्लासरुम को बनाने में घोटाला करना, बिजली कंपनियों के साथ घोटाला करना, हवाला कारोबारियों के साथ घोटाला करना जैसे करतूत करके आज आम आदमी पार्टी के दो मंत्री जेल के अंदर बंद हैं और वह दिन दूर नहीं जब केजरीवाल भी जेल के अंदर होंगे। उन्होंने कहा कि 8400 करोड़ रुपये बिजली की कंपनियों से नहीं लिया गया जो जांच का विषय है। जलबोर्ड में घोटाला भी जांच का विषय हैं।

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली के कई जगहों पर मनीष सिसोदिया को मिस करने वाला पोस्टर आम आदमी पार्टी ने लगाए हैं लेकिन हकीकत यह है कि मनीष सिसोदिया को आप के करप्ट विधायक सहित शराब माफिया जरुर मिस कर रहे हैं। जिन आपराधिक छवि वाले विधायकों ने दिल्ली को लूटा है, उन्हें एक ना एक दिन जेल जरुर जाना होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपराधियों की सरकार है और उनके एक भी विधायक ऐसे नहीं हैं जिन पर आपराधिक मुकदमे ना हो। एक दर्जन से ज्यादा विधायक जेल जाकर बाहर आये हैं आज भी खुद केजरीवाल दो महीने से जेल में बंद अपने मंत्री को हीरो बनाने में लगे हैं।

पवन शर्मा ने कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता कह रही है कि केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में एक भी नया स्कूल नहीं बनाया और ना ही रोजगार का कोई बंदोबस्त किया। केजरीवाल सरकार ने एक भी नया उद्योग नहीं बनाया जिसके आधार पर दिल्लीवालों को रोजगार मिल सके बल्कि केजरीवाल सिर्फ भ्रष्टाचार करने की सोच के साथ सरकार चला रहे हैं और वहीं भ्रष्टाचार उनकी सरकार को गिराने वाला है।

प्रदर्शन में इम्प्रीत सिंह बख्शी, प्रवीण शंकर कपूर, ब्रजेश राय, योगिता सिंह, कौशल मिश्रा, भूपेन्द्र गोठवाल, सी एल मीना, रोहित उपाध्याय, सत्येन्द्र सिंह, अनिल शर्मा, निगम पार्षद कमलजीत सहरावत, सिखा राय, नीमा भगत, जय भगवान यादव, सरदार राजा इकबाल सिंह, योगेन्द्र चंदौलिया, श्याम शर्मा, बजरंग शुक्ला, रविन्द्र गुप्ता, कुलदीप सिंह, प्रशांत शर्मा, रमेश सोखंदा सहित कई नेता एवं हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More