आगरा: बीती रात सवारियों से भरी डबल डेकर बस पलट गई।हादसा फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर हाईवे पर हुआ। बीती रात राधिका ट्रैवल्स की बस फर्रुखाबाद से अहमदाबाद जा रही थी। बस में लगभग 40 सवारियां सवार थी। मध्य रात्रि करीब 2:30 बजे जयपुर-आगरा हाईवे पर कराई मोड़ के निकट बस आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। इससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर राहगीर और आसपास के लोग जमा हो गए।
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। यहां एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सीकरी, सीएचसी पर मौजूद चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया। इनमें से पांच घायलों की हालत नाजुक देखते हुए आगरा के लिए रेफर कर दिया गया।उधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सीधा करवाकर चौमा चौकी पर खड़ा करा दिया है।
Comments are closed.