सहसवान l मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी फुरकान पुत्र इरशाद ने अपनी पुत्री शीवा 20 वर्ष की शादी शुभान पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला चौधरी के साथ 18 फरवरी वर्ष 2023 में लगभग 25 लाख रुपए की थी तथा अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था। आरोप है। शुभान तथा उसके परिजन और दहेज की मांग कर रहे थे। जिसके कारण उन्होंने शादी के दिन से ही शीबा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया मृतक शीबा के पिता फुरकान ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पुत्री को मेरे दामाद शुभान सोमवार की शाम बुलाकर ले गए जिस पर मेरी पुत्री मुझसे बार-बार यह कह रही थी।
कि उपरोक्त लोग और दहेज की मांग कर रहे हैं मैंने पुत्री शीबा को सांत्वना देकर विदा यह कहकर कर दिया मैं पैसे की व्यवस्था करके तुम्हारे ससुराल वालों की मांग पूरी कर दूंगा फुरकान ने जानकारी देते हुए बताया 5 बजे के लगभग उन्हें मोबाइल से मोहल्ले वालों ने बताया कि तुम्हारी पुत्री को तुम्हारे दामाद शुभान तथा उनके परिवार वाले मारपीट कर रहे हैं और एक-एक करके निकल कर भाग रहे हैं।
जिस पर फुरकान परिजनों के साथ जब अपनी पुत्री की ससुराल पहुंचे तो घर के दरवाजे पर ताले पड़े थे जिन्हें तोड़कर जब घर में जाकर देखा तो उनकी पुत्री शीबा मृत पड़ी थी जगह-जगह चोटों के निशान थे। गले पर भी काफी निशान थे चोटों से घायल शीबा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अ लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया उन्होंने पुत्री शीबा की हत्या करने की संभावना व्यक्त करते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है शीबा की मृत्यु की खबर मिलते ही परिजन दहाड़े मारकर स्वास्थ्य केंद्र पर ही रोने लगे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है ।
Comments are closed.