नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले का थाना महेंद्रपार्क के स्टाफ ने पेट्रोलिंग दौरान दो अपराधी को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार आरोपी की पहचान जाहिद अली (25 वर्ष) और इमरान (24 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी दिल्ली के जहाँगीर पुरी के निवासी हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बटन वाला चाकू और एक चोरी की बाइक बरामद की है। दोनों सक्रिय अपराधी है, जो पहले भी स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट और चोरी के कई मामलों में शामिल रहे है।
उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने बताया कि नौ अप्रैल को थाने का स्टाफ हरकेश सब्जी मंडी के पास पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे, तभी उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक स्कूटी पर देखा पर पुलिस को देख वे भागने लगे। पर स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ पर, उनकी पहचान जाहिद और इमरान के ररुप में हुई। तलाशी के दौरान एक बटन वाला चाकू बरामद हुआ। बरामद बाइक भी गाजियाबाद से चोरी की पाई गई। पकड़े गए दोनों सक्रिय अपराधी है। जो पहले स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट और चोरी के कई मामलों में शामिल पाए गए। दोनो की गिरफ़्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.