खेत से घर जाते समय गायब हुए बालक का शव 48 घंटे बाद चंद्रावल नदी में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम से छिमौली निवासी रामकरण निषाद का पुत्र विजय (5) मंगलवार को अपने पिता के साथ कछार हार गया था। शाम को वह अपने घर लौटते समय अचानक गायब हो गया। रामकरण ने विजय के रात तक घर न पहुंचने पर उसे आस-पड़ोस के अलावा गांव के बगल में बह रही चंद्रावल नदी में भी तलाशा, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी। जिस पर उसने बुधवार को कोतवाली में अपने पुत्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया।
गुरुवार की सुबह चंद्रावल नदी के पानी में विजय के शव को उतराता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उधर विजय का शव मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
विजय दो भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। वर्तमान समय में चंद्रावल नदी में पानी कम है इसके अलावा इस गांव के किसान व बच्चे प्रतिदिन नदी पार करते हैं जिससे उन्हें यह अंदाजा रहता है कि कहां पानी कम है इसलिए विजय का अचानक इस तरह पानी में डूबना ग्रामीणों के गले नहीं उतर रहा है।
Comments are closed.