बांदा/
जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज जिला अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया* निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेन्सी, ओ0पी0डी0, आॅपरेशन थियेटर, दवा वितरण कक्ष, फार्मासिस्ट ड्यूटी रूम सहित विभिन्न पुरूष/ महिला वार्डों, शौचालयों, भोजनालय, औषधि भण्डार कक्ष, आॅक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेन्सी, ओ0पी0डी0 कक्ष का निरीक्षण करते हुए मरीजों से वार्ता कर अस्पताल से दी जा रही चिकित्सीय इलाज केे सम्बन्ध में जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि अस्पताल से इलाज के साथ दवायें मिल रही हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों से ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या तथा उनकेे उपचार के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अन्तर्गत बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद की समस्त पीएचसी/सीएचसी में एक-एक चिकित्सक की तैनाती कर दी गयी है तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त रखने हेतुु चिकित्
Comments are closed.