रोडवेज बस हुई हादसे का शिकार बस सवार एक यात्री की मौत अन्य घायल
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
लखनऊ: कानपुर से तुलसीपुर जा रही गोंडा डिपो की रोडवेज बस बृहस्पतिवार की सुबह गोंडा-बलरामपुर रोड पर कुआनो नदी के किनारे पलट गई।गोंडा डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एफटी-9134 बुधवार की रात नौ बजे कानपुर से तुलसीपुर के लिए निकली थी। बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे यह बस बलरामपुर की सीमा में पहुंचते ही कुआनो नदी के किनारे सामने से आ रहे ट्रक से बचाने के चक्कर में गड्ढे में पलट गई।
बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई। हर ओर बस चीख पुकार ही सुनाई दे रही थी।स्थानीय लोगों व बस के चालक-परिचालक ने खिड़की के शीशे तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। हादसे की सूचना पर डीएम डॉ. महेंद्र कुमार, एसपी केशव कुमार, एडीएम प्रदीप कुमार व एएसपी नमिता श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।हादसे में घायल मऊ जिले के रगरपुर निवासी राजेश की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
एएसपी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। गोंडा डिपो की बस थी। यह कानपुर से तुलसीपुर जा रही थी।मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 7.50 लाख रुपये की सहायता राशि यात्री राहत कोष से देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
Comments are closed.