कांकेर: आज महाबली हनुमान जी के जयंती के महापर्व पर झुनिया पारा कांकेर मे नेशनल हाईवेज के ऊपर तालाब मे आज हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई प्राण प्रतिष्ठा पंडित संगम लाल पांडेय एवं पंडित राम मूरत मिश्रा प्रखंड विद्वान बनारस निवासी के द्वारा की गई पंडित राममूर्ति मिश्रा वर्तमान में अपना डेरा श्री साईं इंटरनेशनल स्कूल सिंगार भाट में रखे हुए हैं! या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा श्री राजेंद्र मिश्रा परिवार द्वारा कराया गया! श्रीमान श्री सागर मिश्रा के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा पूजन किया गया! इस पूजन कार्यक्रम में विशेष डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव, विजय कुमार शर्मा, आदि उपस्थित रहे! इस मंदिर के पास भोलेनाथ की मंदिर, राम जानकी मंदिर, राधे कृष्ण के मंदिर, स्थापित है!
Comments are closed.