बाबतपुर वाराणसी: प्रदेश सरकार किसानों को मुआवजा के तौर पर 30-35 परसेंट ही मुआवजा राशि प्रदान करेगी ऐसा पता चल रहा है , किसानों की लागत और उनकी मेहनत 100% बर्बाद हुई है। किसान देश के अन्नदाता है, प्रतिवर्ष किसान मेहनत मजदूरी करके देश को खाद्यान्न उपलब्ध कराते हैं परंतु इस इस बार विषम और विकट परिस्थिति है।
जाग्रत वेलफेयर सोसाइटी वाराणसी के सचिव सुचेन्द्र जायसवाल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि उनके हित में ज्यादा से ज्यादा मुआवजा राशि प्रदान करें क्योंकि हमारे देश का नारा है जय जवान जय किसान।जब किसान हताश रहेगा तकलीफ में रहेगा तो उसकी कैसे जय जयकार हो सकती है वास्तव में यदि किसान की जय जयकार करनी है तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को दोगुना करके भी उनके दर्द पर मरहम लगाया जा सकता है अथवा मुआवजा राशि 100% करके उनको राहत दी जा सकती है।
Comments are closed.