जिला बदर अपराधी को पुलिस की मिलीभगत से मिल गयी क्लीनचिट

0
भोपाल। पुलिस की मिलीभगत से अपराधी को वेरिफिकेशन में क्लीनचिट देकर पासपोर्ट जारी करने के मामले में टीटी नगर थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव को लाइन अटैच कर दिया गया है।
गृहमंत्री बाला बच्चन ने आईजी जयदीप प्रसाद को तलब किया था और टीआई को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आईजी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए थे।
असल में, टीटी नगर थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल बदमाश करण सिंह उर्फ लालू को पुलिस वेरिफकेशन में क्लीनचिट दे दी गई थी। इसके चलते टीआई आलोक श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया था।
असल में, एनएसए और जिलाबदर हो चुके कुख्यात बदमाश करण सिंह उर्फ लालू पिता हयात सिंह पर हत्या के प्रयास, छेड़छाड़, घर में घुसकर मारपीट, घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़, आर्म्स एक्ट,
उपद्रव, बलवा जैसे अपराधों में आइपीसी के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद पुलिस ने उसके अपराधों को नजरअंदाज करते हुए एक संभ्रात नागरिक घोषित कर दिया है।
बदमाश करण सिंह उर्फ लालू का पासपोर्ट नवंबर 2018 में पुलिस की इसी रिपोर्ट के आधार पर बनकर जारी हो गया। बदमाश करण उर्फ लालू को क्लीनचिट के साथ जारी हुए पासपोर्ट का नंबर (एस-80 9 3655) है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक करण सिंह उर्फ लालू पर एक भी अपराध नहीं है।
मामले में डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि प्रकरण में नियम विरुद्ध अगर कुछ हुआ है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More