वाराणसी। जिले में कोरोना के दस्तक के बाद धीरे-धीर मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगे है। वाराणसी में शनिवार को कोरोना के 2 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब जिले में कुछ 10 एक्टिव केस हो गए है। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मार्च महीने से लेकर अब तक वाराणसी जनपद में कुल 18 कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें से 8 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं जिले में कोरोना के मरीजों के आने के बाद स्वास्थ्य महकमा तैयारी में जुट गया है। स्वास्थ विभाग के द्वारा लगातार अस्पतालों में मॉक ड्रिल चलाया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
Comments are closed.