बैंक खाते से ठगों ने 17 हजार उड़ाए पीड़िता ने दी थाने में तहरीर
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
आंवला बरेली । थाना क्षेत्र के ग्राम गुडलिया आरिल की तेहरूम पत्नी मंगल खान द्वारा थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका खाता ग्रामीण बड़ोदा बैंक खुर्द में है । उसने बताया कि जब में बैंक रुपये निकालने गई तब उसके खाते से सभी 17 हजार रुपए गायब हो गए ।उसने बताया कि उसके रुपये do बार मे निकाले गए हैं
10 हजार 29 मार्च को 7 हजार 30 मार्च को । इस बाबत उसने बैंक प्रबंधक से पूंछा तब पहले तो उसने अनाप शनाप बात की बाद में बोला 15 दिन में पैसे तुम्हारे खाते में वापस आ जाएंगे ।मैनेजर की बातों से नाराज पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार की है ।
Comments are closed.