यूपी के मुख्यमंत्री, सरोजनी नगर विधायक, सांसद कौशल किशोर व जिला अधिकारी लखनऊ को ट्वीट कर प्रशासन के रवैया से अवगत कराया
सरोजनीनगर। प्रदेश में योगी सरकार से जहां थरथर अपराधी भूमाफिया सभी कांपते हैं वहीं दूसरी ओर कहीं ना कहीं सरकारी अधिकारी ही भू माफियाओ अपराधियों के मुख्य संरक्षक बने हुए हैं जिसकी वजह मोटी रकम मे बंदरबांट हिस्सेदारी है । राजधानी के सरोजनीनगर विधानसभा के शांति नगर का ऐसा ही प्रकरण सोशल मीडिया के जरिए बड़ी तेजी से वायरल हुआ है शांति नगर के रहने वाले नगरवासी ने अपने टि्वटर अकाउंट से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरोजनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह केंद्रीय मंत्री सांसद कौशल किशोर व लखनऊ जिलाधिकारी को ट्वीट कर सरकार के अधिकारियों के बारे में अवगत कराते हुए अपने नगर वासियों की समस्या को बताया की हमारे शांतिनगर को अपनी पुश्तैनी भूमि 26 नंबर रकबा संख्या की 1000 स्क्वायर फीट भूमि मंदिर निर्माण हेतु मुस्लिम एजाज खान ने दान में दी थी जिस पर हिंदू आशीष शर्मा द्वारा प्रशासन के सहारे अवैध कब्जा कर लिया गया है लगातार प्रशासन से लगा रहे गुहार लगाई गई पर मोटी रकम हजम कर जाने के कारण प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम रहा है । वही सरकार से पूछा है पता नहीं हमारे मोहल्ले के मंदिर की भूमि कब कब्जा मुक्त हो पाएगी जबकि निष्पक्ष जांच कर चुके है अधिकारी फिर भी ढीलाढाली क्यों हो रही है प्रदेश की योगी सरकार के सख्त रवैया के बावजूद प्रशासन अपनी मनमानी क्यों दिखा रहा है ।
ट्वीटर एकाउंट पर तेजी से वायरल हो रहा शांतिनगर मे मंदिर भूमि पर अवैध कब्जे का प्रकरण
1- हमारे बाबा इन सब मामलो मे अव्वल हैं वो भी मंदिर भूमि पर कब्जा हो ऐसे मामलो को तुरंत निपटा देते हैं बस अधिकारियों के रवैये से ही सरकार की बदनामी हो रही हैं अधिकारियों का पेट बहुत बड़ा हो गया हैं इनका सरकार द्वारा वेतन से भला नही हो पा रहा हैं – अंकित शुक्ला
2-योगी सरकार का बुलडोजर का सही इस्तेमाल जहां होना चाहिए वहां नहीं हो पा रहा है क्योंकि प्रशासन को माल जो पहुंच गया होगा – जगन्नाथ प्रसाद
3- सब कुछ ठीक है पर जो सरकार के अफसर हैं इन्हीं की वजह से गरीबों की जमीनों पर भूमाफिया कब्जा कर लेते हैं क्योंकि इनकी हिस्सेदारी के बगैर भू माफिया कब्जा नहीं कर पाएंगे- विवेक कुमार
4- योगी सरकार में अधिकारियों की पूरी मौज है अमीरों की पूरी मौज है और गरीब वही का वही है- शिवा फैमली
5- यूपी को एक ईमानदार मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ मिले हैं फिर भी अधिकारी सुधर नहीं रहे है और कहां है कि ऐसे अधिकारी कब खत्म हो पाएंगे- पवन यादव
बॉक्स
जिम्मेदार-
वही जब इस प्रकरण को लेकर तहसील प्रशासन से लेकर एडीएम तक सम्पर्क किया गया लेकिन फोन नही उठा।
Comments are closed.