आमजन की जेब पर बड़ा महंगाई का बोझ, 1अप्रैल से बढ़ गये बिजली, पानी, दवा और टोल टेक्स

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

देहरादून। 1 अप्रैल यानी आज से नया वित्तीय वर्ष आमजन की जेब पर महंगाई का जबरदस्त बोझ लेकर आ रहा है। बिजली, पानी एवं दवा की दरों में बढ़ोतरी के साथ ही आज शनिवार से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना भी महंगा हो जायेगा।

फिलहाल टोल शुल्क बढ़ने का असर राज्य परिवहन निगम की बसों के किराये पर नहीं पड़ेगा, लेकिन टोल से गुजरने वाले वाहनों को अधिक शुल्क चुकाना होगा। यानी कुल मिलाकर महंगाई की मार जनता को झेलनी ही पड़ेगी।

उत्तराखंड में आज से बिजली की बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी। अब तक चल रही विद्युत दरों में 1.79 प्रतिशत का इजाफा हो गया है। बीते वर्ष की तुलना में बिजली के दाम कुल 9.64 प्रतिशत बढ़ गए हैं। इस बार केवल घरेलू श्रेणी में 3.44 प्रतिशत की भारी वृद्धि की गई है। वहीं बीपीएल और स्नोबाउंड उपभोक्ताओं को भी अब 10 पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे। जबकि बड़े उद्योगों को नए टैरिफ में फिलहाल राहत दी गई है। बीपीएल उपभोक्ताओं को 1.65 रुपये प्रति यूनिट के स्थान पर अब 1.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। जबकि अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 2.95 की जगह 3.15 रुपये प्रति यूनिट और 200 यूनिट तक 4.40 की जगह 4.60 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
वहीं एक अप्रैल से उत्तराखंड के बाशिंदों के लिए पानी भी महंगा हो गया है।

पानी के बिल में नौ से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई है। अब पानी का बिल 50 से 100 रुपये त्रैमासिक तक बढ़कर आ सकता है। शासन की व्यवस्था के तहत हर साल एक अप्रैल से पानी के बिल में वृद्धि हो जाती है। शहरी क्षेत्रों में पानी का बिल हाउस टैक्स के आधार पर तय किया जाता है। शहरी क्षेत्रों में पानी के बिल में हर वर्ष 11 प्रतिशत के करीब बढ़ोतरी होती है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में घर में लगे नलों की संख्या के आधार पर बिल और उसमें बढ़ोत्तरी का निर्धारण किया जाता है।

घर में दो नल होने पर बिल में नौ प्रतिशत और दो से अधिक नल होने पर 11 प्रतिशत और कमर्शियल कनेक्शन पर 15 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाती है। जल संस्थान की ओर से हर तीन माह में पानी के बिल जारी किए जाते हैं।

इधर देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर पड़ने वाले लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सभी वाहनों का टोल शुल्क आज से बढ़ जाएगा। शनिवार से निजी कार का टोल 100 रुपये देने पड़ेगा जो पहले 95 रुपये था। हल्के व्यावसायिक वाहनों का टोल 155 रुपये के बजाय 165 रुपये जबकि भारी वाहन का टोल 510 के बजाए 535 रुपये होगा। 24 घंटे के भीतर वापसी में कार का टोल 150 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहनों का टोल 245 रुपये होगा। बढ़ी हुई दरों में पिछले वर्ष के मुकाबले तीन से छह प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More