नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसिया मे अज्ञात कारणों से लगी आग तीन रिहायशी झोपड़ी सहित घर मे रखा समान जल कर राख हो गया ।पुलिस एंव ग्रामीणों के अर्थक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत परसिया गाँव के उसरहवा टोला मे त्रिलोकी के घर मे अचानक आग की लपटें उठ पड़ी घर को अपने आगोश में ले लिया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते की बगल के छोटू व रामजी के घर को भी आग ने अपने चपेटे मे ले लिया और भी घर मे रखे कपड़े नगद और उसमें रखे गृहस्थी के सभी समान जलकर खाक हो गया ।घरों मे रखें सिलेंडर विस्फोट कर घटना स्थल से 100 मीटर दुर गेहूँ के खेत मे गिरने से गेहूँ की फसल मे भी आग पकड़ लिया नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस और गाँव के लोगों ने मिलकर किसी तरह से आग पर काबू पाया ।सूचना पर खड्डा फायर बिग्रेड की गाड़ी आगे बुझाने की जानकारी मिलने पर रास्ते वापस हो गई।
Comments are closed.