अलीगढ में पहली बार मनाया गया किन्नर दिवस किन्नरों के लिए अनाथालय और अस्पताल खोलने एंव राष्ट्रीय बहन घोषित करने की मांग

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

अलीगढ रिपोट आमिर खान

पत्रकार समाज कल्याण समिति ने किया किन्नर समाज को सम्मानित किन्नर समाज को मुख्य धारा में जोडा जाये -सूरजभान बघेल

अलीगढ । पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले इंटरनेशल ट्रांसजेन्डर डे ऑफ विजिबिलिटी कार्यक्रम मानाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीयअघ्यक्ष सूरजभान बघेल एंव विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी एंव जिला प्रोविजन अधिकारी मोजूद रही ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भोलेनाथ एंव सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्तपश्चात जिला प्रोविजन अधिकारी एंव जिला समाज कल्याण अधिकारियों सहित किन्नर समाज कल्याण वोर्ड की सदस्य चवन्नी माई एंव किन्नर समाज की गुरू गायत्री का प्रतीक चिन्ह देकर पटका पहना कर सम्मानित किया गया ।
किन्नरों के लिए विशेष स्कूल के अलावा अस्पताल व अनाथालय एंव राष्टीय बहिन का दर्जा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अघ्यक्ष सूरजभान बघेल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में किन्नरों का इलाज करने से डॉक्टर और नर्स कतराते हैं समाज में भी उन्हे अलग दृष्टि से देखा जाता है । किन्नरों के साथ हो रहे इस तरह का दुर्व्यवहार बंद किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा कि आज जो मांग किन्नर कल्याण वोर्ड की सदस्य चवन्नी माई ने रखी है जिसमे उन्होने समाज के अनाथालय अस्पताल एंव स्कूल के साथ सरकार द्वारा प्राप्त योजनाओं को किन्नर समाज तक नही पहुच पाती है उन्हे सीधे तौर से किन्नर समाज को मिलनी चाहिये।
सरकारों को चाहिए कि वे किन्नरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके हितों की रक्षा करें। ताकि वे भी अपनी जिन्दगी एक आम इंसान की तरह बिता सकें।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अघ्यक्ष सूरजभान बघेल द्वारा बैशाली पण्डित किन्नर को ट्रांसजेन्डर समुदाय का प्रदेश
प्रभारी बनाया गया साथ ही नीतूसिह प्रजापति को प्रदेश आई टी सैल प्रभारी बनाया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी एंव जिला प्रोविजन अधिकारी ने किन्नर समाज सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में हर सम्भव मदद करने का अश्वासन दिया ।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव पंकज शर्मा प्रदेश पदाधिकारी महिलाविंग कृष्णा सूर्यवंशी प्रदेश आइटीसेल प्रभारी नीतू सिह, ट्रांसजेन्डर समुदाय का प्रदेश प्रभारी वैशाली पंण्डित जिला अघ्यक्ष अमित अग्रवाल महिला विंग जिलाघ्यक्ष प्रीती शर्मा मोनिका चन्द्रा मंडल आई टी प्रभारी मंयक राठी मंडल उपाघ्यक्ष पवन शर्मा तहसील अघ्यक्ष गभाना भूरा सोलंकी नवीन चौहान रूपेश कुमार अकरम खान जहीर खान आमिर खान मदनपाल कुलदीप मंडल अघ्यक्ष अमित कुमार वर्मा एंव मंडल सचिव वीरेन्द्र सिंह जिला मीडिया प्रभारी राकेश बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More