फर्जी वेदव्यास बनकर अयोध्या धाम के नाम पर पाखंडी पंडित गांव-गांव कर रहे हैं धन की उगाही

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ 

रिपोर्ट -मुकेश 

सुल्तानपुर
बात हैरत की है लेकिन सच है धर्म लोगों को आंख का अंधा बना देता है बात जब धर्म की आती है तो लोगों की आंख पर पर्दा पड़ जाता है उसे वही दिखाई देता है जो पाखंडी पंडित उनके आराध्य देव का नाम लेकर उक्त व्यक्ति से कराना चाहते हैं सनातन धर्म की व्यथा है I पीतांबर और गेरुआ वस्त्र पहने लोगों को पुजारी संत मान लिया जाता है वह व्यक्ति पीतांबर पहनकर जो भी उपदेश अपने हित को साधने के लिए भ्रामक रूप से देता है कितना भी पढ़ा लिखा व्यक्ति हो उसे ही सच मान लेता है लोगों की मनु भावना पर अधिपत्य जमाने के लिए फर्जी पितांबर धारी पंडित अयोध्या धाम काशी नगरी गोकुल धाम मथुरा धाम आदि का नाम अपने नाम के पीछे लगा लेते हैं I

जिससे समाज में धन की उगाही करना और भी आसान हो जाए खासकर महिलाएं तो ऐसे फर्जी पीतांबर धारी पंडितों को अपने आराध्य देव का संदेशवाहक मान लेती हैं इसी का फायदा उठाकर फर्जी संत फर्जी बेद व्यास अयोध्या धाम गोकुल धाम मथुरा धाम वाले सनातन धर्म को ना केवल बदनाम करते हैं Iबल्कि जिस सनातन धर्म को पूरे विश्व में मान सम्मान मिलता रहा है उसी के नाम पर धन की उगाही की जाती है I

बात अजीब सी है और हैरत भरी भी फर्जी वेदव्यास बन कर घुंघराले बाल रखकर पितांबर पहनकर चेहरे पर क्रीम और पाउडर लगाकर हाथ की कलाई में कई कलर के धागे कलावा पहनकर फटी जींस पहनने की जगह धोती पहनकर पीतांबर धारी जिसने कभी किसी गुरु से दीक्षा व शिक्षा नहीं ली यूट्यूब चैनल या फिर किसी बड़े कथावाचक क़ो सुनकर फर्जी वेदव्यास बनकर सनातन धर्म की आड़ में गांव-गांव श्रीमद् भागवत राम कथा के नाम पर धर्म की आड़ में लाखों लोगों को गुमराह कर रहे हैंI

कहीं आपकी ग्राम सभा में भी सनातन धर्म का नाम लेकर कुछ चोर उचक्के पितांबर पहनकर फर्जी अयोध्या धाम का नाम लेकर श्रीमद् भागवत कथा राम कथा के नाम पर पर्ची छपा कर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर धन की उगाही तो नहीं कर रहे सनातन धर्म में नवरात्रों के समय कन्या पूजन करें दान दक्षिणा कन्याओं को दें भूखे को भोजन कराएं 9 दिन जमीन पर सोए अपनी भाषा व शब्दावली पर नियंत्रण रखें यथाशक्ति दान करें मां बाप को ही आदिशक्ति मानकर उनकी सेवा करे I

अभी कुछ समय से देखा जा रहा की 15 20और 22 साल के युवा पितांबर पहनकर अपने नाम के पीछे अयोध्या धाम काशी नगरी वेदव्यास लिख कर लोगो क़ो गुमराह कर रहे हैI जो न तो संस्कृत के ज्ञाता है और ना ही वेद के ऐसे फर्जी पीतम्बर धारी पंडित वेद व्यास अपनी शिक्षा दीक्षा यूट्यूब से लिए हुए हैं I

बदनाम अयोध्या धाम काशी धाम मथुरा धाम क़ो कर रहे है गांव गांव जाकर किसी मंदिर के पुजारी या फिर पूर्व प्रधान वर्तमान प्रधान प्रधान प्रतिनिधि से मिलकर सनातन धर्म के नाम पर उन्हें अपने झांसे मे फंसा लेते हैI फिर शुरू होता है सनातन धर्म और पितांबर के नाम पर धन उगाही अगर आपके जिले गांव क्षेत्र में ऐसे हो रहा है है तो सावधान ऐसे लोग आपकी आस्था क़ो मज़ाक बना रहे है Iइन्हे कोई आर्थिक सामाजिक सहयोग न दे और सनातन धर्म को बदनाम होने से बचाएं ऐसे फर्जी वेद व्यास और सनातन धर्म क़ो बदनाम करने वाले ढोंगी से बचे

सच ही कहा है मन ना रंगाए जोगी रंगाए जोगी कपड़ा!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More