सरकारी चकरोड को लेकर प्रशासन से फिर गुहार हरदोई। बावन ब्लॉक के पहेलिया ग्राम निवासी पुनीत सिंह भोलू ने एक बार फिर से सरकारी चकरोड को लेकर SDM सदर हरदोई को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें टीम का गठन करके सरकारी चकरोड खुलवाने की बात कही जिसमे SDM सदर स्वाती शुक्ला ने टीम गठन का आदेश भी दे दिया पुनीत सिंह का कहना है कुछ दवंग लोग चकरोड में पेड़ लगाये है और आवागमन में अवरोध उत्त्पन्न करते है वैसे भी पैदल निकला भी बड़ी मुश्किल से होता है वही दवंग कभी – कभी तो रास्ता ही बंद कर देता है
किसानों को खेत से गेंहू की फसल लाने के लिये 4 से 5 KM का फेर कटाना पड़ता है वही शिवकुमार सिंह का कहना है रास्ता न होने के कारण एक बार 7 बीघा आलू की फसल बर्बाद हो गई सिर्फ रास्ता न होने की बजह से फिर मेने तहसील के चक्कर काटे लेकिन रास्ता नही खुल पाया 20 के आस पास एप्लिकेशन DM , SDM , के साथ साथ CM आवास तक के चक्कर काटे लेकिन रास्ता नही खुल पाया मजबूरी में रास्ता न हो पाने के कारण गेंहू के अलावा दूसरी फसल नही कर सकते पुनीत सिंह का कहना है पत्रकारों का आभार प्रकट किया और कहा प्रशासन पर भरोसा है जल्द से जल्द चकरोड खुल जायेगा जिससे किसानों को खेत तक आने जाने में हो और टैक्टर को खेत तक पंहुचाने में जो दिक्कत आ रही है उससे छुटकारा दिला पायेगा प्रशासन अब सबाल खड़े होते है क्या सरकारी चकरोड को ख़ाली करा पायेगा अबैध जमीन पर कब्जा करे बैठे दवंगो को सबक सिखायेगा प्रशासन
Comments are closed.