नहीं चला सत्ता का हनक भाजपा नेत्री को जमा करना पड़ा बिजली का बकाया
-सपा विधायक के खिलाफ बिजली विभाग ने जारी की आरसी
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी की कोषाध्यक्ष एवं सुर्खियों में रहने वाली नेता पूजा कसौंधन पर से उस समय सत्ता का नशा उतर गया जब बकाया रहने पर कनेक्शन काटने के लिए बिजली विभाग की टीम उनके दरवाजे पर पहुंच गई। लगभग ढाई लाख रूपये देकर फौरी तौर उन्होंने केबिल कटने से बचा ली और शेष जल्द अदा करने की मोहलत मांगी। उधर, इसौली के सपा विधायक मो.ताहिर खान के विरूद्ध बिजली विभाग ने बकाया न जमा करने पर दो लाख से अधिक की आरसी जारी कर दी है।
विदित हो कि इन दिनों शासन के निर्देश पर बिजली विभाग बकाया वसूली और बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रहा है। प्रतिदिन जिलेभर में छापामारी चल रही है, जिसमें न केवल बड़े बकाएदार निकलकर सामने आ रहे हैं,
Comments are closed.