भाजपा ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया

नई दिल्ली: भाजपाने दिल्ली के जंतर-मंतर पर केजरीवाल सरकार के शराब नीति में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह जगजाहिर हो चुका है कि केजरीवाल भ्रष्ट हैं और उन्होंने शराब नीति बनाकर अपनी जेबे भरने का काम किया है। केजरीवाल सबसे बड़े झूठे और भ्रष्ट मुख्यमंत्रियों में से एक हैं और वे संविधान की अवहेलना कर बजट को लेकर भी खूब झूठ बोले हैं लेकिन बजट पर जब पोल खुल गई तो वह बेचारा पॉलिटिक्स खेलने लगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अभी तक की अपनी पूरा राजनीतिक सफर भ्रष्टाचार करके बिता दिया है चाहे वह फीडबैक यूनिट घोटाला हो, क्लास रुम घोटाला हो, बस घोटाला हो, जलबोर्ड घोटाला हो, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स घोटाला हो या अन्य कोई घोटाला हो। एक समय था जब सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया का नाम भाजपा भ्रष्टाचार में लेती थी तो कोई विश्वास नहीं करता था लेकिन आज केजरीवाल के दोनों मंत्री जेल में हैं और अब वह दिन दूर नहीं जब शराब घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही जेल के अंदर होंगे। केजरीवाल चाहे जितनी बातें कर लें उनकी चोरी पकड़ी गई है और उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि फीडबैक यूनिट का गठन केजरीवाल के कहने पर ही किया गया और इसकी सीधी रिपोर्ट केजरीवाल को जाती थी लेकिन इसमें 40 फीसदी जासूसी नेताओं की, मीडिया हाउसेज की, कराई गई और अब उसकी भी पोल खुलने वाली है। केजरीवाल भ्रष्टाचार करना अपना हक मानते हैं।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि इसी जंतर-मंतर से भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवाला कांड के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी और सत्येन्द्र जैन आज अपने पद से त्यागपत्र देकर जेल के अंदर बंद हैं और फिर दिल्ली भर में सिसोदिया के इस्तीफे की मांग हुई और भाजपा कार्यकर्ताओं को सफलता मिली। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री की हालत हो गई है कि दूसरे के कामों पर खुद की पीठ थपथपाने के कारण उन्हें दिल्ली की जनता ने पिछले दरवाजे से भागने को मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के ऊपर घोटाले को लेकर मुकदमा दर्ज होगा और उन्हें भी अपना इस्तीफा देना पड़ेगा और जब तक केजरीवाल अपना इस्तीफा नहीं दे देते तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।

भाजपा दिल्ली महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जब कोरोना के दौरान पूरी दिल्ली परेशान थी उस वक्त केजरीवाल शराब नीति बना रहे थे जबकि उस नीति की कोई जरुरत नहीं थी। उन्होंने कहा पंजाब का चुनाव आने वाला था और केजरीवाल और उनकी साथियों को फंड की जरुरत थी जिसके कारण उन्होंने पहले से चल रही शराब नीति को बदलकर एक भ्रष्टाचार की नीति बना डाली जिसमें सारे नियम कानून ताख पर रखे गए और यह सब बदलाव केजरीवाल के इशारे पर हुआ।

विजय गोयल ने कहा कि वह समय दूर नहीं जब केजरीवाल भी जेल के अंदर होंगे। केजरीवाल ने अपने जितने मंत्रियों को ‘कट्टर ईमानदार’ बताया आज वे सभी कट्टर भ्रष्टाचारी निकले और एक-एक कर जेल के अंदर हैं।

विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा सत्र के अंदर मनीष सिसोदिया के नाम को लेकर सांप सूंघ जाता है। केजरीवाल को भी यह बात पता है कि उनके खास साथियों ने भ्रष्टाचार किया हैजिसके सूत्रधार वे स्वयं हैं। शराब घोटाले पर एक शब्द ना बोले और ना ही बोलने दे तो फिर वे दिल्ली विधानसभा में कोई प्रस्ताव लेकर क्यों नहीं आए। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी डायरेक्शन केजरीवाल के, डील सत्येन्द्र जैन की और मनीष सिसोदिया वसूली करते हैं।

आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली भाजपा ने जब से शराब नीति दिल्ली में लागू हुई तब से केजरीवाल सरकार के इस भ्रष्टाचारी नीति के खिलाफ आवाज उठाती रही और हमेशा केजरीवाल को कहा कि यह नीति दिल्ली के युवाओं को नशे में झोंकने वाली है लेकिन केजरीवाल नहीं माने और आज उसका परिणाम सबके सामने हैं।

प्रदर्शन में नीमा भगत, प्रवीण शंकर कपूर, आदित्य झा एवं सारिका जैन, जय प्रकाश एवं श्याम सुंदर अग्रवाल, मीडिया रिलेशन के सह-प्रमुख विक्रम मित्तल सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More