औरैया: जिले में अजीतमल क्षेत्र के ग्राम चपटा निवासी आफताब ने बताया कि बेटी अदीबा (20), भतीजी साबिया (18) पुत्री रहीस अहमद निवासी जलालपुर सिकंदरा कानपुर देहात के साथ छत पर पापड़ सुखा रही थी। तभी पीछे से किसी ने बम फेंके और उनके फटने से दोनों बुरी तरह घायल हो गईं।
धमाका और चीख-पुकार सुन परिजन व पड़ोसी पहुंचे।दोनों को आनन-फानन सीएचसी अजीतमल लाया गया। जहां से दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया है। मौके पर एसपी चारू निगम, एसडीएम अखिलेश कुमार, सीओ भारत पासवान सहित भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। रंजिश में बमबाजी होने की बात सामने आ रही है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।
Comments are closed.