लखनऊ:सपा के एक राष्ट्रीय स्तर के नेता की बेटी की तस्वीर लगाकर सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट की गई। गोमती नगर विस्तार इलाके की रहने वाली सपा नेता रमा यादव ने मामले पर केस दर्ज करवाया है।प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक, खरगपुर सरस्वतीपुरम कामाख्या धाम में रहने वाली रमा ने बताया कि सोशल मीडिया पर अभिषेक यादव नाम का युवक पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता की बेटी की तस्वीर लगाकर पोस्ट कर रहा है। उसने अपने प्रोफाइल पर भी उक्त नेता की बेटी की तस्वीर लगा रखी है।
इसके जरिये अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर कई पोस्ट किए हैं।रमा यादव की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. अखिलेश यादव भले ही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नजर आते हैं. अपने हर काम की छोटी-बड़ी अपडेट वो अपने अकाउंट से पोस्ट कर उसकी जानकारी जनता को देते हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अखिलेश के बच्चे सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं.
Comments are closed.