गोरखपुर: जिले के सहजनवां इलाके में किन्नर तान्या को गोली मारने के विरोध में सोमवार दोपहर 12 बजे किन्नर फिर सड़क पर उतर गए।किन्नर साथी को गोली मारने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बवाल बढ़ने पर पीपीगंज गीडा और हरपुर बुदहट थाने की पुलिस भी बुला ली गई। पीपीगंज थानेदार दीपक सिंह ने पुराने संबंधों की दुहाई देते हुए किसी तरह से किन्नरों को समझाया और एक आरोपी की गिरफ्तारी होने की जानकारी दी। इसके बाद किन्नर शांत हो गए और सड़क से हटकर थाने में चले गए।दोपहर बाद किन्नरों ने थाने में फिर से जमकर हंगामा किया और अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
प्रदर्शन की वजह से 12:30 बजे तक हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। बाद में पुलिस ने आवागमन शुरू कराया।पुलिस नामजद केस केस दर्ज कर जांच में जुटी थी। इसी बीच रविवार को किन्नरों ने प्रदर्शन किया था। रात में पुलिस ने शांत कराया था, लेकिन सोमवार सुबह किन्नर फिर थाना चौराहे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी।आधे घंटे बाद किसी तरह से किन्नरों को समझाकर पुलिस थाने में ले गई तो फिर किन्नरों ने थाने में हंगामा शुरू कर दिया।आरोपी किन्नर के गिरफ्तारी और फिर पुलिस कस्टडी में फोटो दिखाने के बाद ही किन्नर शांत हुए।
पकड़े गए आरोपी की पहचान नेपाल के पोखरा निवासी किरन किन्नर के रूप में हुईकिन्नरों के हंगामे के सामने पुलिस पूरी तरह से बेबस दिख रही थी। सीओ कैंपियरगंज उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन किन्नर उग्र होते जा रहे थे। पुलिस के समझाने के बीच ही कुछ किन्नर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद पुलिस भी पीछे हट गई।एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि किन्नर को गोली मारने की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments are closed.